Followers

Friday, March 1, 2019

एक ही रास्ता

पाकिस्तान अपनी धूर्तता की वजह से जाना जाता रहा है। मगर पाकिस्तान के वजीरे ऐ आजम अभी जिस तरह से व्यवहार कर रहे है वो बड़ा आश्चर्य जनक है। सोशल मीडिया और मुख्या धारा के मीडिया में जिस तरह के वीडियो आ रहे है उसमे इमरान खान ने कहा है की वो दहशतगर्दी पे भी बात करने को तैयार है।
मेरे ख़याल से ये पाकिस्तान का डर  भी है और ये पाकिस्तान की चाल भी है।
इमरान खान अब एक अलग तरह की रणनीति पे काम कर रहा है।
वो अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि बदलना चाहता है चीन समेत कोई भी पाकिस्तान समर्थक देश खुलकर पाकिस्तान की मदद करने को तैयार नहीं है ।क्योंकि पाकिस्तान के मुखोटे के पीछे जो दह्सतगर्दी है उससे सब वाकिफ है ।
जब से इमरान खान ने सत्ता संभाली है जब भी वो बोलता है तो भारत के साथ अपने सम्बन्ध सुधारने की बात करता है, एक नए पाकिस्तान की बात करता है, तरक्की की बात करता है दहशतगर्दी  को ख़तम करने की बात करता है ये एक प्रोपागैंडा भी हो सकता है और उसकी मजबूरी भी हो सकती है। शायद पकिस्तान को ये समझ आआ गया है की तरक्की पसंद मुल्क को दहशतगर्दी से कोई फायदा नहीं है
इमरान खान ने कहा भी है की अब उसकी जमीन दहशतगर्दी के लिए इस्तेमाल  नहीं होगी ।
पुलवामा हमले को लेकर इमरान खान ने कहा है कि हम हमले की तहकीकात मे मदद करेंगे अगर भारत इस हमले की तहकीकात करना चाहता है ।
अब ये पाकिस्तान का डर है मजबुरी है या कोई नई चाल ये तो वक्त बताएगा।
पर भारत सरकार इसमे अपरिपक्वता दिखा रही है
जिससे भारत की विश्व मे जो छवि है उसे नुकसान पहुंच सकता है।
पाकिस्तान शांति वार्ता की मिन्नते कर रहा है
भारत को यह प्रस्ताव स्वीकार कर लेना चाहिए।
अगर इस बार भी पाकिस्तान ने धोखा किया तो अंतराष्ट्रिय स्तर पर उसकी छवि पर दहशतगर्दी का धब्बा गहरा हो जाऐगा।
कही से भी उसको आथिर्क मदद नही मिलेगी।
इस बार पाकिस्तान के सारे रास्ते बंद है।
इस लिए पाकिस्तान ये बातचीत का रास्ता अख्तियार करने की सोच रहा है।
अगर ये हो जाता है तो दोनो मुल्को के लिए अच्छा है।
अब होता क्या है ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

No comments:

Post a Comment

मेंटल ही है

कंगना रानोत की आगामी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के काफी चर्चे है। हिंदी फिल्म  'गैंगस्टर' सें अपने अभिनय की शुरूआत करने वाली इस...

The Businee of News