Followers

Monday, November 12, 2018

दिवाली दिल दहलाने वाली

ठग्स आफ हिन्दोस्तान के रिव्यू हेरान करने वाले है। ओर हो भी क्यों ना इस फिल्म की कास्टिंग काफी कमाल की थी। पहली बार आमिर ओर अमिताभ ने एक साथ स्क्रीन शेयर की ओर लोगों को प्रभावित करने मे नाकाम रहे। यह फिल्म दर्शक ओर सिनेमा दोनो के लिए नुकसानदेह साबित हुई ।इस दिवाली निर्माता-निर्देशक अभिनेता दर्शक सबका निकला दिवाला ।दर्शको की जेब ओर  अच्छे मनोरंजन की उम्मीद का दिवाला निकला तो वही निर्माता-निर्देशक ओर अमिताभ आमिर जैसे अभिनेताओ की इमैज का भी दिवाला निकला । बालीवुड मे एक हिट ओर एक फ्लोप किसी भी अभिनेता के फिल्मी करियर का सीन पलटने के लिए काफी है ।
कई बार फिल्म को  वीएफएक्स ओर तकनीक से भव्य बनाने के चक्कर मे निर्माता-निर्देशक कहानी पे काम ही नही करते।
भारतीय सिनेमा की नब्ज हमेशा कहानी रही है।
भव्य सैट ओर वीऐफएक्स तकनीक हर बार सफलता की गारंटी नही होती ।

1 comment:

मेंटल ही है

कंगना रानोत की आगामी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के काफी चर्चे है। हिंदी फिल्म  'गैंगस्टर' सें अपने अभिनय की शुरूआत करने वाली इस...

The Businee of News