Followers

Tuesday, November 27, 2018

कट रही है

जब भी हम किसी परिचित दोस्त या रिश्तेदार से मिलते है । तो हालचाल तो पूछते ही है ।ओर  अगर मिलने मे वक्त का कुछ अंतराल ज्यादा है तो अक्सर हम यही कहते सुनते है  कि   'बस कट रही है यार' । कुछ लोगो को जिदंगी मजेदार लगती तो कुछ लोगो को जिंदगी बेकार लगती । कीसी शायर ने क्या  खूब कहा है
जिए जाना भी क्या रवायत है
कोई आहट नहीं बदन में कहीं
कोई साया नहीं है आँखों में
पावँ बेहिस हैं,चलते जाते हैं
इक सफ़र है जो बहता रहता है
कितने बरसों से कितनी सदियों से
जिए जाते हैं,जिए जाते हैं

आदतें भी अजीब होती हैं
पर जिए जाना क्या इतना रसहीन है ?
या दिलचस्प ये आप सोचिए दोस्तो
दरअसल ये वक्त वक्त की बात है ।
पर वक्त केसा भी हो जिदंगी हर रोज हमे कुछ नया सिखाती है ।
ये क्या कम है । नए लोग नई बाते नई चीजे।
जिदंगी को खुशनुमा बनाने के लिए आप एक काम किजिये जिदंगी को काटना बंद किजिये ओर जीना शुरू किजिये अगर कुछ एक्स्ट्रा करना चाहते है तो
मेरे साथ ये गाना 🎶 गाइये

जिदंगी गूलजार है
हमको  इससे प्यार है
आना एक बार है ।
जिदंगी

Monday, November 12, 2018

दिवाली दिल दहलाने वाली

ठग्स आफ हिन्दोस्तान के रिव्यू हेरान करने वाले है। ओर हो भी क्यों ना इस फिल्म की कास्टिंग काफी कमाल की थी। पहली बार आमिर ओर अमिताभ ने एक साथ स्क्रीन शेयर की ओर लोगों को प्रभावित करने मे नाकाम रहे। यह फिल्म दर्शक ओर सिनेमा दोनो के लिए नुकसानदेह साबित हुई ।इस दिवाली निर्माता-निर्देशक अभिनेता दर्शक सबका निकला दिवाला ।दर्शको की जेब ओर  अच्छे मनोरंजन की उम्मीद का दिवाला निकला तो वही निर्माता-निर्देशक ओर अमिताभ आमिर जैसे अभिनेताओ की इमैज का भी दिवाला निकला । बालीवुड मे एक हिट ओर एक फ्लोप किसी भी अभिनेता के फिल्मी करियर का सीन पलटने के लिए काफी है ।
कई बार फिल्म को  वीएफएक्स ओर तकनीक से भव्य बनाने के चक्कर मे निर्माता-निर्देशक कहानी पे काम ही नही करते।
भारतीय सिनेमा की नब्ज हमेशा कहानी रही है।
भव्य सैट ओर वीऐफएक्स तकनीक हर बार सफलता की गारंटी नही होती ।

Saturday, November 10, 2018

प्रेम गेम

प्यार के मायने हर इंसान के लिए अलग अलग हो सकते है
किसी के लिए गुड़ से मीठा इश्क। किसी के लिए सिर्फ टाइमपास । किसी के लिए वेस्ट ऑफ टाइम । कुछ ऐसे मजनू भी होते है जो प्यार को फुल टाइम जोब की तरह लेते है ।
उनका खाना पीना सोना पढना सब प्यार है ।
कभी कभी तो प्यार को भगवान मान लिया जाता है । कुछ कपल्स तो ऐसे चिपक जाते है फेवीकोल की तरह ।
भगवान ना करे मगर गलती से  उनका ब्रेक अप हो जाए तो मरने मारने को उतारू हो जाते है ।
प्यार के चक्कर मे लोग कभी कभी अपनी सेल्फ रेस्पेक्ट भी खो देते है।ओर कुछ लोगो की तो सेल्फ रेस्पेक्ट होती ही नही। एक तरफे प्रेमी ।सलाम है  उन प्रेमीयो को  जो बोलते है  इस जन्म तो क्या हम सात जन्म तक तुम्हारा इंतजार कर सकते है । ओर ये सात जन्म का चक्कर समझ नही आता ।  दस पंद्रह बीस पचास सो दो सो जन्म तो इंतजार करो। सात तो बहुत कम है ।
कई बार तो ये प्यार  एक बहुत बड़े सपोर्ट सिस्टम की काम करता है ।
इस प्यार के चक्कर मे लङकीया अपने माता-पिता की जायदाद बङे प्यार से अपने भाई के लिए छोड़ देती है।
ओर इसी प्यार के चक्कर मे ओरत  ससुराल मे बङे प्यार से अपने पति की मार खाती है ओर मजे से  उसके घर का सारा काम करती है ।
आदमी घंटो कङी मेहनत करने के बाद भी नही थकता क्योंकि  उस के बीवी-बच्चे  उस से प्यार जो करते है ।
हाल ही मे एक मूवी ट्रेलर मे एक वर्किंग वाइफ  अपने हज्बेंङ को बोलती है  घरवाले पैसे लेकर प्यार करते है ओर तुम पैसे देकर प्यार करते हो ।
तो अब मे आप पे छोड़ता हू की प्यार है क्या । सोचिए सोचिए ।

मेंटल ही है

कंगना रानोत की आगामी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के काफी चर्चे है। हिंदी फिल्म  'गैंगस्टर' सें अपने अभिनय की शुरूआत करने वाली इस...

The Businee of News