Followers

Thursday, July 11, 2019

मेंटल ही है

कंगना रानोत की आगामी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के काफी चर्चे है। हिंदी फिल्म  'गैंगस्टर' सें अपने अभिनय की शुरूआत करने वाली इस अभिनेत्री ने बेशक बहुत अच्छा काम किया है।
कंगना की अभिनय क्षमता पे शक नही किया जा सकता। मे तो ये कहना चाहूंगा कि वो अपना काम दो सौ प्रतिशत मेहनत के साथ करती है।
ओर इस बात का फायदा भी कंगना को मिला है। लोगों ने काफी पसंद किया है उन्हें। कंगना हिंदी फिल्मों की अब तक की सबसें मुहंफट सफल अभिनेत्री रही हे जो सबसे ज्यादा विवादों मे भी रही है। ओर ये आश्चर्यजनक है कि कंगना का हर नकारात्मक विवाद उसके फिल्मी कैरियर के लिय सकारात्मक साबित हुआ है।
हाल ही में एक पत्रकार के साथ हुआ कंगना का विवाद हर किसी की जुबान पर है। उससें कंगना की दो आगामी फिल्मो को बहुत बङा फायदा मिलने वाला है। कंगना की छवि को इन दोनों फिल्मों मे खूब भुनाया जाएगा। अब  सवाल यह है कि क्या कंगना जानबूझकर अपनी फिल्मों को हिट करवाने के लिए अपनी यह छवि बना रही है। अगर वास्तव में एसा है तो मैं कंगना को अपनी कोहनी तक हाथ जोङकर प्रणाम करना चाहूंगा। काम के प्रति इतना त्याग और जूनून ओर कहां मिलेगा आपको।

No comments:

Post a Comment

मेंटल ही है

कंगना रानोत की आगामी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के काफी चर्चे है। हिंदी फिल्म  'गैंगस्टर' सें अपने अभिनय की शुरूआत करने वाली इस...

The Businee of News