तो दोस्तो लाखो की बात है या नही पर काम की बात जरूर है कि इन दिनो मुझे समझ नही आ रहा मे क्या लिखना है। राजनीती मे तो रोज नये नाटक हो रहे हैं। कोई ताजगी राजनीती में बची नही है।तो आइये बात करते हैं ताजा ताजा रिलीज हूई हिंदी फिल्म कबीर सिंह की। अगर कबीर सिंह की बात करेंगे तो लाखों बात करोङों पे जाएगी। कोन सा मेरी जेब से लग रहें है। जनता प्यार सें दे रही है। ओर जनता जनता जनार्दन है भाइसाब रातोंरात किसी को स्टार बना देती है। ओर रातोंरात बेकार भी यही जनता बनाती है । पहले तो कबीर सिंह के ट्रेलर ने काफी सुर्खियां बटोरी। फिर गानों ने धमाल मचाया। अब पूरी फिल्म ने गदर मचाया हुआ है। फिल्म ने आग लगा दी भाईसाहब। शाहिद ओर कियारा ने इतनी संजीदगी से काम किया है कि सब को अपना पहला प्यार याद दिला दिया है। बेशक इस फिल्म के बाद शाहिद ओर कियारा के सितारे बुलंद हो गये हैं। दोनों ने इस फिल्म में जान डाल दी, ओर फिल्म ने दोनो के स्टारडम में जान डाल दी है। इसे कहते हे असली गिव एंड टेक, पहले दो फिर लो।
Followers
Thursday, June 27, 2019
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मेंटल ही है
कंगना रानोत की आगामी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के काफी चर्चे है। हिंदी फिल्म 'गैंगस्टर' सें अपने अभिनय की शुरूआत करने वाली इस...
The Businee of News
-
आज देश में लोकतंत्र को लेके जो माहोल बना हुआ है उसका जिम्मेदार कौन है। वो जनता जो अपने प्रतिनिधि का सही आकलन नही कर पाती। या जनता द्वारा च...
-
Everybody thinking about solving our disputes with Pakistan since Cricketer turned Politician Imran Khan becomes PM of Pakistan. Defi...
-
The Business of News There is a huge quantity of mass media channels and mediums in India. Journalism and Mass Communication is t...
No comments:
Post a Comment